खरसिया में 21 दिसंबर को आयोजित होगा ‘युवा उद्यमी अभियान’

खरसिया में 21 दिसंबर को आयोजित होगा ‘युवा उद्यमी अभियान’

रायगढ़।
युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार, 21 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक खरसिया में ‘युवा उद्यमी अभियान’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम लखीराम ऑडिटोरियम, रायगढ़ रोड, खरसिया, जिला रायगढ़ में आयोजित होगा। इस अभियान का आयोजन बोस ब्रिगेड – यूथ ऑन कर्तव्यपथ, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा (छत्तीसगढ़) एवं नरेन्द्र मोदी विचार मंच (छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

आयोजकों के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नौकरी खोजने की मानसिकता से बाहर निकालकर उद्यमिता और स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है, ताकि युवा स्वयं का व्यवसाय शुरू कर रोजगार सृजन कर सकें।

कार्यक्रम की विशेष बात यह होगी कि इसमें उद्योग विभाग एवं स्टार्टअप छत्तीसगढ़ से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहेंगे और युवाओं को प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। अधिकारीगण स्टार्टअप शुरू करने की प्रक्रिया, व्यवसाय पंजीयन, परियोजना रिपोर्ट तैयार करने तथा व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देंगे।

इसके साथ ही युवाओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले अनुदान, ऋण, सब्सिडी एवं फंडिंग योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी, जिससे इच्छुक युवा सही योजना और मार्गदर्शन के साथ अपने उद्यम की शुरुआत कर सकें।

अभियान में ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं पर विशेष फोकस रहेगा। ग्रामीण युवाओं को खेती, स्थानीय संसाधनों और पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े अवसरों की जानकारी दी जाएगी, जबकि शहरी युवाओं को डिजिटल स्टार्टअप्स और आधुनिक उद्योगों के बारे में मार्गदर्शन मिलेगा।

आयोजकों का कहना है कि यह अभियान युवाओं में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता और उद्यमशील सोच को मजबूत करेगा। आयोजन समिति ने क्षेत्र के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की है। उनके अनुसार, ‘युवा उद्यमी अभियान’ रायगढ़ जिले से उद्यमिता की नई लहर की शुरुआत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *